समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुआं। नैनीताल जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत सोमवार को एसओजी और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़े शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।


एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा बरेली रोड स्थित नेगी भोजनालय में की गई चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 16 पेटी अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति पंकज पलडिया पुत्र स्व. आनन्द बल्लभ पलडिया, निवासी बरेली रोड, तल्ली के पास से 09 पेटी किन्न ब्रांड टेट्रा पैक, 06 पेटी अंगूर ब्रांड टेट्रा पैक, 01 पेटी माल्टा ब्रांड टेट्रा पैक कुल 768 टेट्रा पैक देसी मसालेदार शराब बरामद की गयी। आरोपी के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल प्रभारी एसओजी संजीत राठौड़, मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा, कांस्टेबल संतोष बिष्ट, अरुण राठौर व ललित मेहरा थे।
वहीं, लालकुआं पुलिस ने भी एक आरोपी को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली लालकुआं पुलिस ने स्लीपर फैक्ट्री के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 68 पाउच कच्ची खाम शराब के साथ गिरफ्तार किया।
अजय उर्फ नाटा पुत्र स्व. पप्पू, निवासी 2 किमी, घोड़ानाला, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल) उसके खिलाफ कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी टीम में शामिल हेड कांस्टेबल पूरन सिंह रायपा, कांस्टेबल आनंदपुरी व चंद्रशेखर थे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440