एक ही जमीन को दो लोगों को बेचा, पीड़िता ने ली पुलिस की शरण

खबर शेयर करें

Sold the same land to two people, the victim took refuge in the police

समाचार सच, हल्द्वानी। ठगों ने एक ही जमीन को दो लोगों को बेच दिया। अब आरोपी न तो भूखंड में कब्जा दे रहे हैं और न ही रकम लौटा रहे हैं। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में पुष्पा पाण्डे पत्नी ललित पाण्डे निवासी कैन्ट रोड जिला बरेली ने कहा है कि उसने वर्ष 2019 में ग्राम भरतपुर नंबर एक में विभा तिवाड़ी पत्नी विपिन चन्द्र तिवाड़ी निवासी कल्पना चावला रोड, बैंगलोर से भूखंड का सौदा किया। विभा ने अपने पति विपिन को मुख्तारेआम नियुक्त करते हुए उपनिबन्धक कार्यालय बैंगलोर भूमि का बैनामा उसके नाम कर दिया। इस पर उसने तय रकम भूमि विक्रेता को दे दी। इसके कुछ समय बाद जब वह भूखंड पर पहुंची तो वहां वहां अन्य व्यक्ति कब्जा जमाये बैठा था। इस संबंध में बातचीत करने पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि यह भूमि उसने खरीदी है। इस संबंध में उसने विभा तिवाड़ी से बातचीत की तो टालमटोली की गई। अब पीड़िता ने पुलिस की शरण ली है। डीआईजी के निर्देश पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440