समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। ज्योतिष शास्त्र में कौवे को एक ऐसा पक्षी माना जाता है जिसे भविष्य में होने वाली घटनाओं का आभास पहले ही हो जाता है। वहीं हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कौवा यम का दूत होता है। कौवे के पानी पीने से उसके झुंड में दिखने को लेकर कई शकुन-अपशकुन जुड़े हुए हैं। तो आइए जानते हैं किस स्थिति में कौवा का दिखना शुभ और किसमें अशुभ माना गया है…


उत्तर या पूर्व दिशा से कौवे की आवाज आना
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि दोपहर में आपको उत्तर या पूर्व दिशा की ओर से किसी कौवे की आवाज सुनाई देती है तो इसे स्त्री सुख का संकेत माना जाता है।
कौवे की बीट का आप पर गिरना
मान्यता है कि यदि आप पर कोई कौवा बीट कर दे तो इसे आर्थिक हानि का संकेत माना जाता है। वहीं ऐसे व्यक्ति को शारीरिक तथा मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ सकता है।
कौवे का स्पर्श
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि सुबह के समय यदि कौवा किसी व्यक्ति को उड़ते समय शरीर के किसी अंग पर स्पर्श कर जाए तो इसे बहुत ही शुभ संकेत माना गया है। इसका मतलब है कि आपको धन लाभ होने वाला है। वहीं कौवे का सिर पर स्पर्श अपशकुन माना जाता है।
पानी पीते हुए कौवा दिखना
किसी काम के लिए बाहर जाते समय यदि किसी व्यक्ति को कौवा पानी पीते हुए दिखता है तो इसे इस बात का संकेत माना जाता है कि इस व्यक्ति को अपने कार्य में सफलता मिलेगी।
झुंड में कौवा दिखाई देना
शास्त्र अनुसार कहा जाता है कि किसी व्यक्ति को कौवे का झुंड दिखाई देना अपशकुन होता है। यानी निकट भविष्य में आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वहीं घर की छत पर कौवे का झुंड आकर आवाज करे तो इसका मतलब है कि घर के मुखिया पर कोई मुसीबत आ सकती है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440