सोनिया गांधी का केंद्र सरकार से आग्रह, कहा-सभी गरीब परिवारों के खाते में डाले जाएं छः हजार रुपये

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण काल के दौरान कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि इस महामारी के दौरान सभी गरीब परिवारों के खाते में छह हजार रुपए दिए जाने चाहिए ताकि उन्हें समस्याओं से निपटने में मदद मिल सके।

शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश के जरिए हमला बोलते हुए कहा है कि अब तो समय गया है कि सरकारों को जाग जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा है कि अब समय आ गया है कि केंद्र एवं राज्य सरकारें जागें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सबसे पहले गरीबों के बारे में सोचे और देश के हर गरीब परिवार के खाते में छह हजार रुपए पहुंचाए ताकि मौजूदा संकट से निपटने में उन्हें मदद मिल सके। इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश में एक राष्ट्रीय नीति तैयार किए जाने की वकालत भी की।
सोनिया गांधी ने कहा “मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि देश में कोविड-19 संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति तैयार की जाए और इसे लेकर राजनीतिक सर्वसम्मति बनाई जाए।’’ साथ ही उन्होंने सरकार से देशभर में मुफ्त टीकाकरण करने का आग्रह किया और कहा कि देश में टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए और टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए लाइसेंस हासिल करने को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए।
इसके अलावा सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में केंद्र सरकार से कोरोना जांच बढ़ाने और दवाओं की कालाबाजारी रोकने की भी अपील की। सोनिया गांधी ने कहा कि देशभर में दवाइयों, ऑक्सीजन और जरुरी सामानों की आपूर्ति जल्दी से जल्दी की जाए। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वैश्विक महामारी के खिलाफ केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। इसके अलावा उन्होंने देशवासियों से भी इस मुश्किल घड़ी में एकसाथ खड़े होने की अपील की।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440