एसपी सिटी ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्दूचौड़ में छात्रों व शिक्षकों के मध्य चलाया जागरूकता अभियान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एसपी सिटी हरबंस सिंह द्वारा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्दुचौड में जाकर कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों व 600-700 छात्र- छात्राओं के साथ नशे की परिभाषा, दुष्परिणाम तथा रिहैबिटेशन प्रक्रिया के बारे में बताया गया। अवैध नशे की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए गोपनीय सूचना देने की अपील भी की गई। यातायात नियमों का पालन करने तथा उसके प्रति अपने परिजनों और मित्रों को भी जागरूक करने को कहा। साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता हेतु आवश्यक सुरक्षा मापदंडों की जानकारी दी गई।
उत्तराखंड पुलिस ऐप के महत्वपूर्ण सुविधाओं की जानकारी देते हुए सभी उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को ऐप डाउनलोड करवाया गया। ऐप में अंतर्निहित गौराशक्ती सुरक्षा कवच में उपलब्ध सुविधा की जानकारी देकर पंजीकरण भी करवाया गया।
कार्यक्रम के दौरान अभिनय चौधरी, सीओ लालकुआं, मनीष बिष्ट कॉलेज डायरेक्टर तथा कॉलेज के छात्र, छात्रा और शिक्षक मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440