समाचार सच, हल्द्वानी। एसपीसिटी हरबंश सिंह ने कोतवाली का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोतवाली के निरीक्षण को पहुंचे एसपीसिटी हरबंश सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कोतवाली की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय अभिलेख, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, आपदा उपकरण, मैस और बैरक का निरीक्षण किया। एसपी ने थाना परिसर के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने पुलिस कर्मचरियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी जांची। इस दौरान उन्होंने जवानों की समस्याएं सुनी और अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोतवाली में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की समस्या का तुरंत निदान करने को भी कहा। साथ ही लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीओ ने कहा कि विवेचनाओं के निस्तारण में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी बेगुनाह को सजा न होने पाए। साथ ही दोषी सजा से बचने न पाए।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440