एसपी क्राइम ने की जनसेवा एकता कमेटी की भूरि – भूरि प्रशंसा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जनसेवा एकता कमेटी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा में जरूरतमंद छात्राओं को जूते-मोजे व थालियां वितरित की। मुख्य अतिथि एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र व एसओ बनभूलपुरा मो. आसिफ खान, समाजसेवी दिव्या रावत ने समिति के प्रयासों की सराहना की। कहा कि जरूरतमंदों की मदद को सभी को आगे आना चाहिए। कमेटी के अध्यक्ष अलीम अहमद ने समिति के कार्यों की जानकारी दी। कहा कि समिति द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन किये जाते रहे हैं। यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है और समिति इस उद्देश्य की तरफ अग्रसर भी हो रही है। उन्होंने छात्राओं को भविष्य में भी पठन-पाठन में मदद देने का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी ने पत्नी-मां के साथ खटीमा में डाला वोट, लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की

कार्यक्रम का संचालन डॉ यासमीन सबाना ने किया। इस दौरान अनवर मुन्नू, प्रधानाचार्य सविता, रेहान अंसारी, अजीम खां, मो. रेहान, अहमद अली, नबी अहमद, मुनाजिर शाह, बब्बू खां, अब्दुल सईद आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440