हल्द्वानी में सपा ने प्याज व गैस के बढ़े दामों को लेकर मोदी सरकार को कोसा

खबर शेयर करें

-विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने दिया सांकेतिक धरना

समाचार सच, हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताआंे ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर स्थानीय लोगों के साथ प्याज की माला पहनके और गैस सिलेंडर के साथ धरना प्रदर्शन कर कीमतों को कम करने की मांग की है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में महंगाई के विरोध में नारे-बाजी की।

शनिवार को यहां बुद्ध पार्क में सांकेतिक धरना का नेतृत्व कर रहे सपा के विधानसभा अध्यक्ष हरपाल शर्मा का कहना था कि घरेलू सिलिंडर के 13.50 बढ़े कीमतों ने आमजन को परेशान करके रख दिया है। एक तरफ प्याज रुला ही रही थी तो दूसरी तरफ गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमत ने भी जले पर नमक लगाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें -   सीएम धामी ने किया हल्द्वानी में रोड शो, कहा-आम जनता पीएम मोदी के विकास की गारंटी के साथ

सपा युवा नेता ओम राठौर ने कहा की प्याज ने आंखों में आँसू ला ही दिया है अब गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ के रख दिया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में कांग्रेस स्टार प्रचारक सचिन पायलट बीजेपी पर जमकर बरसे, कहा-अग्निवीर को चार साल और अपने लिए 15 साल मांग रहे

सामाजिक कार्यकर्ता विजय रावत व हरीश लोधी का कहना था कि पहले ही प्याज और अन्य सब्जियों के दाम से बहुत परेशानी हो रही थी घर का बजट बिगड़ गया था अब गैस सिलेंडर की कीमत ने तो गृह क्लेह की ओर ढकेल दिया है।

धरना प्रर्दशन करने वालों में मुख्य रूप से हरीश लोधी, विजय रावत, कांता प्रसाद आर्य, बृजेश टम्टा, दीपक कश्यप, मो. दिलशत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440