बरसात के चलते आपदा संभावित क्षेत्रों में बरती जाए विशेष सतर्कता : एसएसपी भट्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस बहुद्देशीय भवन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि मानसून काल को लेकर सभी थाना-चौकी सतर्क रहें। आपदा की सूचना को गंभीरता से लिया जाए और त्वरित राहत पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि बरसात के मौसम में आपदा संभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। यदि जरूरी हो तो संबंधित क्षेत्रों में यातायात भी प्रतिबंधित कर दिया जाए। एसएसपी ने कहा कि आपदा संबंधी सूचनाओं में कतई लापरवाही न बरती जाए। साथ ही आपदा राहत उपकरणों को दुरूस्त रखा जाए साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोत्तरी के चलते नियमित वाहनों की चौकिंग चलायी जाय, इस दौरान उन्होंने बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने के लिए चलाये गये अभियान में भी तेजी लाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए साथ यह भी कहा कि नशा तस्कर छोटा हो या बड़ा उसे सलाखों के पीछे पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। एक बार जेल जाने के बाद यदि कोई तस्कर पुनः इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ गुंडा एक्ट समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई अमल में लाई जाए। वहीं चोरी, नकबजनी, लूट आदि मामलों में बरामदगी की प्रतिशत कम होने पर उन्होंने यह निर्देश दिए कि टीम का गठन कर बरामदगी प्रतिशत में बढ़ोत्तरी की जाय। लंबी शिकायतों को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें वहीं गुमशुदाओं की बरामदगी शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाय। सीएम हेल्प लाइन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयावधि में निस्तारण करें। साइबर अपराधों से सम्बन्धित मामलों को गंभीरता से लेकर शत प्रतिशत बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की जाय। समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण योगदान व सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। उपनिरीक्षक प्रीति थाना रामनगर, एएसआई (एम) हिमांशु पंत, आंकिक कार्यालय नैनीताल, आरक्षी शिवराज सिंह राणा, अमित कुमार थाना तल्लीताल, आरक्षी प्रदीप कुमार, राधेश्याम लोहनी थाना मल्लीताल, हेड कां0 दुर्गापुरी गोस्वामी आरक्षी जीत सिंह, म0 आरक्षी भूमिका थापा, ट्रैफिक सेल आरक्षी विक्की, सीपीयू आरक्षी हेमंत, आरक्षी भूपेन्द्र सिंह, संजय दोसाल थाना रामनगर, वहीं पुलिस लाइन नैनीताल में तैनात आरक्षी प्रकाश बिष्ट को पुलिस मैन ऑफ द मंथ के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में भीषण अग्निकांड, मजदूरों की कई झोपड़ियां और घरेलू सामान जलकर स्वाहा

गोष्ठी में एसपी क्राइम/ट्रैफिक जगदीश चंद्र, हीरा सिंह राणा संयुक्त निदेशक विधि, हरबंस सिंह एसपी सिटी, हल्द्वानी सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी व इकाईयों के प्रमुख मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440