एनएचएम के माध्यम से संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ देने को कार्यक्रमों को दी जाये गति: डीएम

खबर शेयर करें

जिलाधिकारी सविन बंसल ने ली राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक

समाचार सच, हल्द्वानी। आम गरीब आदमी को एनएचएम के माध्यम से संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ देने के लिए कार्यक्रमों को गति दी जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी सविन बंसल ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में शासन से जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त हो रहे हैं, उनका अनुपालन करते हुये भविष्य में प्राप्त होने वाली वैक्सीन के भण्डारण/कोल्ड चैन की व्यवस्था अभी से बना ली जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कहा कि जिले के पर्वतीय दुर्गम इलाके रामगढ़, धारी, ओखलकांडा, बेतालघाट में महिलाओं के प्रसव राजकीय चिकित्सालयों में कराये जाएं। इसके लिए गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पतालों तक लाने के लिए डोलियों की व्यवस्था बनाई जाए। डोली व्यवस्था पर दो हजार रूपये प्रति केस का भुगतान भी किया जाए। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सुरक्षित संस्थागत प्रसव का दायित्व एवं अनुश्रवण का कार्य सम्बन्धित क्षेत्र की आशा कार्यकत्री व एएनएम का होगा। डोली व्यवस्था का भुगतान आशा कार्यकत्री को किया जाए ताकि वह व्यवस्था बना सके।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

जिलाधिकारी ने कहा कि परिवार नियोजन तथा छोटे परिवार की अवधारणा के सम्बन्ध मे व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। दिसम्बर माह में जनपद के नगरीय व दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन के नसबन्दी शिविरों का आयोजन किया जाए। इसके लिए रोस्टर जारी करते हुये जनसाधारण के मध्य प्रचारित भी किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी को निर्देश दिये कि जिले के सभी सरकारी विद्यालयोें व आंगनबाड़ी केन्द्रोें तथा खनन गेटों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक औषधियां, कृमि निवारण की गोलियां भी दी जाएं। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत एसीएमओ डा.रश्मि पंत को प्रत्येक सप्ताह मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

जिलाधिकारी ने कोविड 19 माहमारी के कारण लोगों के बीच योजनाओं के क्रियान्वयन नहीं होने पर उन्हें गूगल मीट एप, जूम, हैंग आउट आदि ऑनलाईन एप के माध्यम से लोगों को जागरूक एवं लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर में सुधार करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय डॉ हरीश लाल, प्रमुख चिकित्साधीक्षक महिला चिकित्सालय डॉ ऊषा जंगपांगी आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440