समाचार सच, हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल में विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें पेयजल निगम द्वारा संचालित 5 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की गई और अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।


आयुक्त दीपक रावत ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने और कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संस्थानों के परिसरों में ग्रीन पहल के तहत वर्षाकाल में पौधारोपण किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि हल्द्वानी में 90 बैड का अत्याधुनिक चिकित्सालय बनकर तैयार है, काठगोदाम बस टर्मिनल का 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, और भीमताल में 10 बैड का आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन तैयार हो चुका है।
इसके अलावा, खेलों को बढ़ावा देने के लिए हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी टर्फ ग्राउंड का कार्य पूरा हो गया है, जबकि रुद्रपुर में फुटबॉल ग्राउंड और चंपावत-पिथौरागढ़ में एथलीट ट्रैकिंग ग्राउंड निर्माण कार्य जारी हैं।
बैठक में विभिन्न जनपदों में चल रहे कुल 35 से अधिक प्रमुख विकास कार्यों की समीक्षा की गई। आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर योजनाओं को पूर्ण किया जाए, ताकि जनता को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सके।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440