तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, खटीमा। उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार, 6 जनवरी को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई। इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

सूत्रों के अनुसार, हल्द्वानी के कमलुआ गांजा निवासी 18 वर्षीय अंकित पुत्र गोपाल सिंह अपनी 45 वर्षीय मां जानकी देवी के साथ बाइक पर खटीमा रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे। दोपहर के समय, जब वे बमनपुरी के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें -   सूरजकुंड मेले में कुमाऊंनी हस्त कला आकर्षण का केंद्र बनी

पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जानकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। तुरंत ही पुलिस ने जानकी देवी को सीएचसी सितारगंज पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   १८ फरवरी २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

हादसे के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है। इधर मां-बेटे की इस दर्दनाक मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440