तेज रफ्तार छोटा हाथी ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो भाइयों की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुड़ियाला गांव के पास एक तेज रफ्तार छोटा हाथी ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मृतक चचेर भाई थे। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार, आरिफ उर्फ मोटा (21 वर्ष), उसके चचेरे भाई शाहनवाज (22 वर्ष), और शाहरूख निवासी बिनारसी गांव, स्कूटी पर सवार होकर भगवानपुर की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे चुड़ियाला गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार छोटा हाथी लोडर वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में जेल से भागे कैदी, लापरवाही में प्रशासन का बड़ा एक्शन, छह कर्मचारियों को किया निलंबित

इस हादसे में आरिफ उर्फ मोटा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शाहनवाज और शाहरूख गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा। अस्पताल में शाहनवाज को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शाहरूख का उपचार जारी है।
भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस फरार लोडर चालक की तलाश कर रही है और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440