तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदी बाइक, चार वर्षीय बच्ची की मौत, 3 गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, सितारगंज। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। जिले के सितारगंज हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में 4 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 2 वर्षीय बच्चा और उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए है।

जानकारी के अनुसार, इकरार अहमद निवासी पटिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में स्कॉलर वैली स्कूल की ओर जाने वाले मोड़ पर एनएच 125 को पार कर रहे थे। अचानक, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद 4 वर्षीय अनबिया की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 वर्षीय बच्चे और माता-पिता को गंभीर चोटें आईं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर सरकार से मांगी रिपोर्ट

घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सितारगंज पुलिस अब इस दुर्घटना की जांच में जुट गई है। इस हादसे ने स्थानीय समुदाय में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440