हल्द्वानी में श्री गणेश महोत्सव: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और भव्य डांडिया डांस की धूम, कल रक्तदान शिविर और खाटू श्याम निशान यात्रा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा लक्ष्मी शिशु मंदिर स्कूल में आयोजित श्री गणेश महोत्सव के तहत स्व. सुरेंद्र नागर की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 187 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शाम को भव्य डांडिया डांस कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने कपल व ग्रुप डांडिया में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम सह-संयोजक शिव कपूर और अमित आशिवानी ने बताया कि अगले दिन खाटू श्याम बाबा का दरबार विपिन साहू के परिवार के सहयोग से सजाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा और उमकपं प्रभारी हेमंत साहू ने जानकारी दी कि 30 अगस्त को सुबह 10 बजे से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा, और शाम 4 बजे खाटू श्याम निशान यात्रा धर्मपुरा बरेली रोड से कार्यक्रम स्थल तक निकाली जाएगी।

यह भी पढ़ें -   गणेश महोत्सव 2025: गणपति जी की दाईं और बाईं सूंड का क्या रहस्य है

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अजय भट्ट, मेयर गजराज बिष्ट, कांग्रेस नेता ललित जोशी, बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पार्षद प्रीति आर्या, प्रेम बेलवाल, हेमंत शर्मा, मोना, अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, प्रदीप कक्कड़, शिव कपूर, हेमंत साहू, प्रमोद आर्या, योगेंद्र साहू, मीमांसा आर्या, सोनू शौरी, पदम पाल, दीपांशु शर्मा, पूरन सागर, दिनेश अग्रवाल, मुरली मुलानी, सुशील कुमार गुप्ता, रमेश सड़ना, तरुण माहेश्वरी, पंकज गुंबर, अशोक सिंधी, विपिन गुप्ता, लाला गुलशन सड़ना, महेश आहूजा, अशोक मोंगा, राम रूप गुप्ता, धर्मेंद्र साहू, सन्नी कपूर, चंद्रशेखर दानी, रोहन राजपूत सहित हजारों भक्त शामिल हुए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440