श्री सिद्धबली मंदिर समिति ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 109 लोगों ने किया रक्तदान

खबर शेयर करें

समाचार सच, कोटद्वार डेस्क। स्व. अखिल ध्यानी की स्मृति में श्री सिद्धबली मंदिर समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 125 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 109 ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

शिविर में चिकित्सकों ने लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान डॉ. उमेश सिंह, डॉ. एमपी श्रेष्ठ और गुलेल प्रसाद समेत 16 सदस्यीय टीम ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें -   11 अक्टूबर 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने कहा कि ष्जीवन में रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हमें अपने शुभ अवसरों पर रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।ष्

कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. जेपी ध्यानी, सचिव शिव प्रसाद पोखरियाल, कोषाध्यक्ष ऋषभ भंडारी, जहरीखाल ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह सजवाण, पूर्व प्रमुख सुमन कोटनाला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर विजया नंद पोखरियाल, अग्रज जुयाल, रविंद्र जजेडी, राजदीप महेश्वरी, सुनील गोयल, दलजीत सिंह, मंजू सिंह, गिरिराज सिंह रावत, उत्कर्ष नेगी, शिवम नेगी, प्रणीता कंडवाल, शंकर बहादुर, याशिका जख़वाल और कविता रावत सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440