समाचार सच, श्रीनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 14 नवंबर को श्रीनगर स्थित आवास विकास मैदान में आयोजित सात दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी-2024 का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टाल का निरीक्षण भी किया।
मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने उपस्थित जनता का स्वागत करते हुए कहा कि श्रीनगर में आकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने इस क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों को राज्य की अमूल्य धरोहर बताया। धामी ने कहा कि हर वर्ष बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर आयोजित यह मेला देवभूमि की आस्था और समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है। उन्होंने आयोजकों को नई पीढ़ी तक इस सांस्कृतिक धरोहर को पहुंचाने के प्रयासों के लिए साधुवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने श्रीनगर में विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि यहां मेडिकल कॉलेज में 25 करोड़ रुपये की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य जारी है, जो 50 से अधिक बेड की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि 4.88 करोड़ रुपये की लागत से रोडवेज बस अड्डा और पार्किंग का निर्माण भी पूरा हो चुका है। साथ ही बेलकंडी बिलकेदार क्षेत्र में एक नई टाउनशिप विकसित करने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है।
धामी ने भू कानून पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में एक सशक्त भू कानून आने वाला है, जिसके लिए बुद्धिजीवियों और समाज के विभिन्न वर्गों से परामर्श लिया जा रहा है। इस कानून से प्रदेशवासियों को लाभ मिलेगा और एक मजबूत भू कानून जनता के सामने होगा।
इसके अलावा, धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की भारी जीत की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि केदारनाथ घाटी में करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए गए हैं, और जनता भाजपा की नीतियों से संतुष्ट है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440