एसएसबी जवान धोखा देकर रचाने जा रहा था तीसरी शादी, मालूम पड़ने पर दूसरी पत्नी ने लगायी पिटायी

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर/गदरपुर। उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में उत्तर प्रदेश निवासी एक एसएसबी जवान यहां धोखा देकर तीसरी शादी रचाने जा रहा था। लेकिन शादी समारोह में उसकी दूसरी पत्नी अपने परिवार के साथ पहुंच गयी और दूल्हे बने जवान की पिटाई लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व लोगों को दूल्हे को बचाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है।

Ad Ad

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गदरपुर निवासी एक युवती का विवाह समारोह कंबोज धर्मशाला आयोजित किया गया था। दूसरी ओर से यूपी के ग्राम खता पूर्व, तहसील कांठ, जिला मुरादाबाद निवासी एसएसबी जवान मदन उर्फ बंटी अपने परिजनों व मित्र मंडली के साथ बारात लेकर धर्मशाला गेट पर पहुंचे। जैसे ही गेट पर फीता काटने की रस्म अदा हो रही थी, तभी एक महिला अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचकर हंगामा करने लगी और दूल्हे की चप्पलों से धुनाई कर दी। यह मंजर देखते ही विवाह समारोह में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गयी और महिला से दूल्हे को किसी तरह से बचाया। बताया जा रहा है कि एसएसबी फोर्स में तैनात जवान मदन अपने पिता नवबहार सिंह तथा तीन बहनों के साथ गदरपुर निवासी युवती से विवाह करने पहुंचा था। जवान की दूसरी पत्नी महिला कीर्ति सैनी है। उसने पुलिस को बताया कि दुल्हा बनकर शादी करने आया युवक मदन उसका पति है। वह तीसरी शादी कर ने जा रहा था। पहली शादी का तलाक हो चुका है। मदन मुझसे चोरी से तीसरी शादी रचाने यहां आया था। इधर पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440