एसएसपी ने मतगणना के दौरान किसी भी तरह की अराजकता के लिए पुलिस को दिए यह निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट ने अपराध बैठक में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। यहां बहुउद्देशीय पुलिस भवन में हुई क्राइम बैठक में एसएसपी ने जिलेभर में हो रहे अपराधों की समीक्षा की साथ ही जिले में हुए विभिन्न प्रकरणों पर भी चर्चा की गई। एसएसपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना होनी है। मतगणना के दौरान किसी भी तरह की अराजकता न हो, इसके लिए पूरी तैयारी करने को कहा। इस दौरान एसएसपी भट्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराध को रोके जाने के लिए घटनाओं की समय पर जांच पूरी होना जरूरी। उन्होंने कहा कि जबतक अपराधियों को सजा नहीं मिल जाती वह अपराध को दोहराते रहेंगे। ऐसे में पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह अपराधियों को सजा दिलाने के लिए समय पर जांच पूरी करें।

यह भी पढ़ें -   शिक्षा के मंदिर में संवेदनहीनता की हदें पार, आया ने नर्सरी के छात्र को टॉयलेट ब्रश से रगड़ा, यह है पूरा मामला…

एसएसपी ने कहा मतगणना के दिन पुलिस को और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। इस दिन माहौल बिगड़ाने के किसी भी प्रयास को सपफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने मातहतों को निर्देश दिए मतगणना स्थल के आसपास पर सुरक्षा कड़ी रहेगी और मतगणना स्थल के आवागमन मार्ग पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। किसी भी तरह की अराजकता को रोकने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैयार है। एसएसपी ने मातहतों को निर्देश दिए कि मतगणना के दिन ट्रैफिक कंट्रोल भी एक चुनौती रहेगी, इससे निपटने के लिए रूट प्लान तैया करने को कहा। क्राइम मीटिंग में एसपी सिटी, सीओ, कोतवाली समेत विभिन्न थाना चौकियों के प्रभारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440