

समाचार सच, हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट ने कोतवाली परिसर में नवनिर्मित सभागार का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने इस सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की। जिसमें एसएसपी ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी पंकज भट्ट ने अधीनस्थों को यातायात व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। कहा कि यातायात व्यवस्था प्रभावी बनाने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार कर उस पर काम किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों में जाम लग रहा है, वहां की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। सड़कों में अतिक्रमण कतई नहीं होने दिया जाए। एसएसपी ने बढ़ते अपराधों की रोकथाम को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए। जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए। साथ ही बाहर से आकर यहां किराए में रह रहे लोगों का सत्यापन किया जाए। एसएसपी ने अधीनस्थों को आपदा से निपटने को लेकर भी चौकस रहने के निर्देश दिए। कहा कि भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों व नदी-नालों के किनारे बारिश होने पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश भी अधीनस्थों को दिए।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440