समाचार सच, हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए नैनीताल पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए
कैरियर परामर्श सत्र भी शुरू करने का निर्णय लिया। पुलिस बहुद्देशीय भवन सभागार में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने उत्साहवर्धन किया। इन सभी बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए गए हैं। जिसकी सराहना करते हुए लगातार इसी प्रकार अच्छी शिक्षा प्राप्त करने और शीर्ष स्थानों पर जाकर नैनीताल पुलिस परिवार का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान एसएसपी ने पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों के लिए कैरियर परामर्श सत्र भी आयोजित करने का निर्णय लिया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े करियर काउंसलर व विशेषज्ञों के साथ ही पुलिस के उच्चाधिकारी भी बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे। ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा के आधार पर लक्ष्य चिन्हित कर सफलता पा सकें।
सम्मानित होने वाले मेधावी बच्चे:
भूमिका, देवराज वर्मा, गौरव जोशी, अनुष्का आर्या, प्रशस्ति चन्द्रा, अंशुल कुमार, अंतरा कुमारी, दीवांजलि, दमनजीत बल, तनु पुंडीर, आंकाक्षा बिष्ट, स्नेहा जोशी, मानसी मेहर, निखिल सिंह, सोनी मेहर, प्रज्ञा सिंह, आयुषी गोस्वामी, निखिल वर्मा, प्रियांशी रानी, आयुष कोहली, हिमांशु कम्बोज, प्रियांशु सिंह, खुशी आर्या शामिल रही।
कार्यक्रम में उपस्थिति:
पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपीसिटी हरबंस सिंह, सीओ एप्स नितिन लोहली, सीओ यातायात विभा दिक्षित समेत कई अधिकारी व कर्मचारीगण।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440