पौधा रोपित कर एसएसपी पंकज भट्ट ने दिय पर्यावरण संरक्षण का संदेश

खबर शेयर करें

पुलिस प्रशासन व गो ग्रीन-गो क्लीन संस्था ने कोतवाली एव बहुउद्देशीय भवन परिसर में चलाया साफ-सफाई अभियान, किया पौधों का रोपण

समाचार सच, हल्द्वानी। हरेला पर्व के उपलक्ष्य में एसएसपी नैनीताल ने गो ग्रीन-गो क्लीन को सार्थक करते हुए हल्द्वानी कोतवाली एवं बहुउद्देशीय भवन परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया और वृक्षारोपण किया गया। प्रातःकाल यहां पुलिस प्रशासन व गो ग्रीन-गो क्लीन संस्था के सदस्यों ने संयुक्त रूप से कोतवाली व बहुउद्देशीय भवन परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर एसएसपी पंकज भट्ट तथा एसपी सिटी हरबंश सिंह ने भी पुलिस कर्मियों के साथ साफ सफाई की। तद्पश्चात परिसर में वृक्षों के पौधों को रोपित किया।

इस मौके पर नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ परिसर में वृक्षारोपण करते हुए सभी को हरेला पर्व की शुभकामनायें देते हुए कहा कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। बिना इनके जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। महामारी काल ने इनकी महत्ता को साबित भी कर दिया है।
एसपी सिटी हरबंश सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है और उनकी सुरक्षा भी करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

वृक्षारोपण के दौरान कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी, काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, कात्ययानी फाउडेंशन की अध्यक्षा आशा शुक्ला, एव समस्त थाना स्टाफ एवं डे हवालात हल्द्वानी एवं बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के कर्मचारी गण तथा गो ग्रीन-गो क्लीन के सदस्य मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440