एसएसपी पंकज भट्ट ने हल्द्वानी सर्किल थाना प्रभारियों को दिए ये निर्देश…

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट ने हल्द्वानी सर्किल के थाना प्रभारियों की बैठक लेते हुए सभी थाना प्रभारियों यह निर्देश दिए कि क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुलभ एवं सुगम हो जिससे पर्यटन को जा रहा पर्यटक निर्विवाद रूप से अपने मुकाम को जा सके। बैठक में एसएसपी ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि सभी थाना-चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करें साथ ही क्षेत्र में लगातार दो पहिया, चार पहिया, थ्री व्हीलर आदि वाहनों का चेकिंग अभियान चलायें जिससे सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके साथ ही स्टंट कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। एसएसपी ने अधीनस्थों को यह भी निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाना सुनिश्चित करें। एसएसपी ने कहा कि पुलिस फोर्स के कांवड़ मेले में जाने के बाद थाना-चौकियों को होमगार्ड उपलब्ध कराए गए हैं। इनकी मदद से रात्रि पिकेट बढ़ाई जाए और संदिग्धों पर नजर रखी जाए। बैठक के उपरांत बैंक ऑफ बड़ौदा हल्द्वानी के प्रतिनिधियों के द्वारा यातायात नियमों का पालन कराए जाने के लिए अपना महत्वपूर्ण सहयोग देते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से स्लाइडिंग बैरियर भी नैनीताल पुलिस को दिए गए। बैठक में हल्द्वानी सर्किल के प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष काठगोदाम, मुखानी, बनभूलपुरा आदि मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440