प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने की राज्यवासियों की खुशहाली की कामना

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर अक्षय तृतीया को पूजा अर्चना कर उत्तराखण्ड राज्य की जनता की खुशहाली एवं सुखद भविष्य के लिए कामना की। इस शुभ अवसर पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम पधारने वाले श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

Ad Ad

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर प्रारम्भ हुई ऐतिहासिक चारधाम यात्रा के शुभ अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम पहुंचकर कपाट खुलते समय प्रतिभाग करते हुए मां गंगा एवं यमुना से लोक कल्याण की प्रार्थना करते हुए उत्तराखण्ड राज्यवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्डवासी भाग्शाली हैं, यहां की धरती को मां गंगा एवं यमुना की प्रसूता होने का गौरव प्राप्त है।

यह भी पढ़ें -   स्मैक व अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे

उत्तराखण्ड के हिमालयी क्षेत्र का जहां पूरे विश्व के पर्यावरण से सरोकार है वहीं मां गंगा, यमुना एवं उसकी सहायक नदियों पर करोड़ों लोगों का भाग्य निर्भर करता है। करोड़ों करोड़ लोगों की आस्था की प्रतीक मॉं गंगा, यमुना यह नहीं देखती है कि कौन किस जाति, धर्म, समुदाय का है वह सबको समभाव से देखती हैं तथा सबके लिए आदरणीय हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड की विकास यात्रा को मिला प्रधानमंत्री का साथः दिल्ली में सीएम धामी ने रखीं बड़ी मांगे, नंदा राजजात के लिए पीएम को दिया न्योता

इसके उपरान्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तरकाशी स्थित काशी-विश्वनाथ मन्दिर में दुग्धाभिषेक एवं पूर्जा अर्चना कर सभी देश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

State Congress President wished for the prosperity of the people of the state

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440