समाचार सच, हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार व प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सामाजिक दूरी के लिए 2 गज की दूरी आवश्यक है, लेकिन राज्य में शराब की दुकान खुलते ही सामाजिक दूरी के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही है। जारी प्रेस बयान में श्रीमती हृदयेश का कहना है कि अगर इसके चलते संक्रमण फैलता है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार व स्वयमसेवी संस्थाओं द्वारा गरीबों को राशन वितरित किया था। वह समाप्त हो चुका है। सरकार को चाहिए कि वह तुरंत राशन की व्यवस्था करें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गरीबों के खातों में सरकार द्वारा आर्थिक मदद भी भेजी जानी चाहिए जिससे वह अन्य जरूरत का समान खरीद सके। उन्होंने प्रदेश सरकार से ओलावृष्टि के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने की भी मांग की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440