
समाचार सच, अल्मोड़ा/रानीखेत। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड की जिला इकाई अल्मोड़ा का शपथ ग्रहण समारोह रानीखेत क्लब में संपन्न हुआ। जिसमें पदाधिकारियों से पत्रकारों के हितों में कार्य करने का आह्वान किया गया। अल्मोड़ा जिला इकाई पदाधिकारियों को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी ने शपथ दिलाई। उन्होंने संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि संगठन लगातार पत्रकारों के हितों में काम कर रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तलवाड़ ने जिला इकाई से पत्रकारों के हितों में कार्य करने का आह्वान किया।





उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से जनहित की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उजागर करें। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, सांसद अजय टम्टा, विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, छावनी परिषद के मुख्य अधिषाशी नागेश कुमार पांडेय ने रानीखेत में अतिशीघ्र मीडिया सेंटर का निर्माण कराने पर जोर दिया और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। जिलाध्यक्ष सतीश जोशी ने सभी का आभार व्यक्त कर भविष्य में जिले के पत्रकार हितों के लिए सदेव समर्पित रहने का आश्वासन दिया। संगठन के प्रदेश सचिव मनोज लोहनी, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी ने जिला इकाई को बधाई देते हुए संगठन हित में कार्य करने की अपेक्षा जताई।
इस दौरान नंद किशोर गर्ग, गोपाल सिंह बिष्ट, गोपाल गोश्वामी, विमल शाह, प्रताप बिष्ट, ललित सिंह बिष्ट, कैलाश पुजारी, जगदीश तिवारी, नवीन भट्ट, चंद्रप्रकाश आर्य, सचिन जोशी, सुधीर कुमार, सहित महेश आर्य, सोनू फार्याल, नवल पांडेय, मदन कुवार्बी, रामेश्वर गोयल, कोतवाल नासिर हुसैन आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440