समाचार सच, हल्द्वानी। एसटीएच में कार्यरत उपनल कर्मियों ने एक बार फिर आंदोलन की राह पकड़ ली है। उन्होंने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा है कि उन्हें महज कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं। चेताया है कि अब मांगें पूरी होने पर ही आंदोलन समाप्त किया जाएगा। आंदोलन का असर अस्पतालों के कामकाज पर भी दिखने लगा है।


डॉ सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में करीब 700 कर्मचारी उपनल के तहत कार्यरत हैं। जिन पर सफाई व्यवस्था से लेकर ओपीडी, पंजीकरण, बिलिंग, लैब समेत अन्य कामों का जिम्मा है। यह कर्मचारी लंबे समय से वेतन बढ़ोत्तरी व स्थायीकरण की मांग उठा रहे हैं। इसे लेकर कई बार आंदोलन किया जा चुका है, लेकिन उन्हें आश्वासन देकर मना लिया जाता है। अपनी मांगों को लेकर इन कर्मचारियों ने एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दिया है। गुरूवार को अस्पताल परिसर में एकत्र हुए उपनल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना देकर आक्रोश जताया। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने सरकार पर मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। कहा कि वह बार-बार अपनी मांग विभिन्न माध्यमों से उठाते हैं, लेकिन उन्हें महज आश्वासन ही दिया जाता रहा है। अस्पताल प्रबंधन व सरकार की ओर से उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही होती नहीं दिख रही है। जिसके चलते उन्हें पुनः आंदोलन करने को विवश होना पड़ रहा है।
कर्मचारी नेता पूरन भट्ट ने कहा कि कोरोनकाल में हमने कोरोना वार्ड से लेकर इमरजेंसी में हर तरह की भूमिका निभाई। कभी कोई शिकायत नहीं की। हम कई वर्षों से समान कार्य पर समान वेतन दिए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। मोहन रावत का कहना है कि हम लोग राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य से लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लेकर मंत्रियों को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन अनदेखी की जाती रही। लेकिन वह अब इन कोरे आश्वासनों से मानने वाले नहीं हैं। चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो आंदोलन को उग्र कर दिया जाएगा। इधर कर्मचारियों के इस आंदोलन का असर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर साफ तौर पर देखने को मिला। अस्पताल में कई महत्वपूर्ण कामकाज प्रभावित रहे। साथ ही मरीज व तीमारदार भी इधर-उधर भटकते देखे गये।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440