
समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने टैम्पो से बैटरी चोरी करने वाले एक चोर को दबोचा है। उसके कब्जे से दो बैटरियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने चोर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। जानकारी के अनुसार लाइन नंबर 17 निवासी शाकिर हुसैन के घर के बाहर खड़े टैम्पो से चोरों ने बीते दिवस दो बैटरियां चोरी कर ली। इस मामले में पीड़ित ने बनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक चोर चोरी की बैटरियां बेचने की फिराक में है। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। इस दौरान इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास से चोर को दबोच लिया गया। पकड़े गये चोर शहबाज पुत्र इंतजार निवासी कसावान मस्जिद के कब्जे से पुलिस ने दो बैटरियां बरामद की हैं। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440