जेब खर्च चलाने को चुरा दी तीन रेंटल साइकिलें, पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते 24 घंटे में तीन आरोपी पकड़े

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। यहां तल्लीताल में तीन युवकों ने अपना जेब खर्च चलाने को लेकर चेन से बंधी तीन रेंटल साइकिलों की चोरी कर दी। लेकिन कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते 24 घंटे के अन्दर ही साइकिलों की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ज्ञात हो कि असद अहमद निवासी बूचडखाना थाना तल्लीताल नैनीताल द्वारा बुधवार पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि तीन साईकिलें जो माल रोड में अनामिका टूर एंड ट्रैवल्स के सामने रात्रि में पार्क की और उसमें चेन से बाँधकर ताला लगाया था, आज सुबह आने पर देखा तो उक्त साईकिलो में लगा ताला तोडकर 3 साईकिले अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन प्रारम्भ कर दी। साथ ही चोरी के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल के निर्देशन मे चोरी हुए साईकिलो की बरामदगी हेतु एस.एस.आई. मल्लीताल दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा आज गुरूवार को सूचना दी जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर प्रातः 5.30 बजे हल्द्वानी रोड मे रुसी बाईपास के पास से चोरी की उक्त तीनों साईकिलो के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र अनी राम, गौरव आर्या पुत्र नरेन्द्र कुमार, मयंक कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी स्टाफ हाउस मल्लीताल नैनीताल बताया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि साईकिलें माल रोड से बुधवार की रात्रि मे चुराई थी और इनको हनुमानगढ़ी के पास जंगल मे छुपाया था। जिन्हें वह आज गुरूवार को बेचने के लिए हल्द्वानी लेकर जा रहे थे। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि उनकी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्होंने अपने जेब खर्च चलाने के लिए ये साईकिले चोरी की थी।
सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धाम सिंह पांगती, हे0का0 राजेन्द्र सिंह मेहरा, शाहिद अली, विरेन्द्र गोले,. एचजी बाबू सिंह शामिल।

यह भी पढ़ें -   गुलदार ने गौशाला में घुसकर बछड़े को बनाया निवाला, गावंवासी दहशत में

Stolen three rental cycles to run pocket money, three accused caught in 24 hours due to prompt action of police

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440