समाचार सच, लालकुआँ। ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने एक और अहम कदम बढ़ाया है। संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी ब्लॉक अंतर्गत ग्वालाकोट तथा ओखलकांडा ब्लॉक की साल ग्राम सभा में गठित महिला दुग्ध समितियों का विधिवत शुभारंभ रिबन काटकर किया। इस अवसर पर महिला दुग्ध समिति की सदस्यों एवं क्षेत्र की महिलाओं ने पुष्पमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।
शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि महिला दुग्ध समितियों का गठन ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत और दूरगामी पहल है। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन से महिलाओं को नियमित आय का साधन मिलेगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बनेंगी और परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।
मुकेश बोरा ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पादन, उचित मूल्य और बेहतर विपणन व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, जिससे इसका सीधा लाभ ग्रामीण परिवारों तक पहुंचेगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि महिला सहभागिता बढ़ने से दुग्ध सहकारिता और अधिक सशक्त होगी और क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
महिला दुग्ध समितियों के शुभारंभ के साथ ही पहले ही दिन 54 लीटर दूध का संग्रह किया गया, जिससे महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। वक्ताओं ने उम्मीद जताई कि दुग्ध उत्पादन से ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी मजबूत होगी और स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने दुग्ध सहकारिता को ग्रामीण विकास की रीढ़ बताते हुए कहा कि इससे महिलाओं की आय में स्थिरता आएगी।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने महिला दुग्ध समितियों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पादन, बेहतर विपणन और नियमित आय सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया।
इस अवसर पर प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू, सहायक प्रबंधक गीता ओझा, मार्ग प्रभारी शांति कोरंगा, खन्स्यु प्रभारी हरीश आर्या, बसंती कपकोटी, नीमा शाह, विजय जलाल, संतोष कुमार, श्रीमती पूनम दर्मवाल, राकेश बिष्ट सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। साथ ही ग्राम प्रधान अघरिया रेखा आर्या, सरपंच संजय आर्य, उप प्रधान पंकज कुमार, पूर्व प्रधान/सरपंच सुरेश चंद्र, साल ग्राम सभा की ग्राम प्रधान पूजा आर्य, वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षक पवन देव, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेश मेवाड़ी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम मेवाड़ी, श्याम सिंह मेहता, बालम चिलवाल ग्राम सभा के सरपंच समेत बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



