सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी (सुशील शर्मा)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने क्राइम मीटिंग के दौरान अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के साथ सख्ती से पेश आए। साथ ही एसएसपी ने अराजक तत्वों पर लगाम लगाने के भी निर्देश दिए।

यहां बहुउद्देशीय भवन में सोमवार को एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी थाना, चौकी प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने के साथ ही अपराधों पर भी लगाम लगाए और सांप्रदायिक सौहार्द से खिलवाड़ करने वालो को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई भी व्यक्ति द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा, उसके साथ सख्ती से पेश आने के निर्देश मातहतों को दिए। एसएसपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दुष्प्रचार कर भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्ती से पेश आने को कहा। साथ ही रात्रि गश्त के दौरान चौकस रहते हुए व अराजकत तत्वों से निपटने के लिए हमेशा तत्पर रहे। क्राइम मीटिंग में एसपी सिटी हरवंश सिंह, सीओ के अलावा कोतवाल हरेंद्र चौधरी सहित विभिन्न थाना और चौकियों के प्रभारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440