ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्यवाहीः डीएम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोविड-19 में अधिकारियों व कर्मचारियों के ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। जिसके चलते क्वारंटीन सेंटरों में जहां मौत होना सामने आया है, वहीं अधिकारियों के दफ्तरों से बिना अवकाश के गायब रहने के मामले भी शामिल हैं। ऐसे लापरवाही अधिकारियों-कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने दो टूक चेतावनी जारी की है। कहा है कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कोविड-19 में जिले के उच्चाधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए उन्हें व्यवस्थाएं बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्हें ड्यूटी में लापरवाही न बरतने की हिदायत भी दी गई थी। बावजूद इसके जिले में अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने के मामले उजागर होते रहे हैं। जिसमें बीती 25 को बेतालघाट ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय तल्लीसेठी में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में पांच वर्षीय मासूम की सर्पदंश से मृत्यु होना भी शामिल है। हालांकि इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा पटवारी राजपाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी उमेश जोशी व अध्यापक करन सिंह के खिलाफ आपदा प्रबन्धन के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इसके अलावा अधिकारियों के दफ्तरों से बिना बताये नदारद रहना भी प्रकाश में आया है। कोविड-19 में ड्यूटी पर लगाये गये अधिशासी अभियन्ता सिंचाई नैनीताल हरीश चन्द्र सिंह भारती के अवकाश के बाद जिले में उपस्थित न होने व उच्च अधिकारियों से संवादहीनता बनाये रखने के आरोप में जिलाधिकारी द्वारा विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।

यह भी पढ़ें -   डेंगू के क्या लक्षण होते हैं, कुछ ऐसे नुस्खे जो तोड़ेंगे बुखार, बढ़ेगी प्लेटनट्स

कोविड-19 ड्यूटी में इस तरह की लापरवाही व उदासीनता को जिलाधिकारी सविन ने गंभीरता से लेते हुए दो टूक चेतावनी जारी की है। कहा है कि कोविड-19 में ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारी दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के निर्वहन करें। लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। डीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि कुछ एक अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अप्रिय घटनायें हुई हैं जो कि उचित नहीं है। बताया कि प्रवासी उत्तराखण्डियों के जनपद में आने वाले लोगोें को ग्रामीण क्षेत्रों में ही कोरेन्टीन किया गया है। जिसमें व्यवस्थाओं के लिए अध्यापकों, ग्राम विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को तैनात किया गया है। इसलिए सभी इसे नैतिक दायित्व समझते हुए कार्य करें और आपसी संवाद से कार्य करें। दायित्व निर्वहन में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440