समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी लॉक डाउन तोड़ने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। पुलिस ने ऐसे दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस लगातार लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रही है।


कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इन दिनों लॉक डाउन प्रभावी है। जिसके तहत लोग झुंड में एकत्र नहीं हो सकते और सामाजिक दूरी बनाने के साथ ही मास्क व सेनिटाईजर का प्रयोग भी अनिवार्य है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही का प्रावधान भी नियत है। बावजूद इसके लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को बनभूलपुरा थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में लॉक डाउन तोड़ने पर दर्जनभर से अधिक के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये हैं। इसके अलावा नगर के अन्य स्थानों में भी नियम तोड़ने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है।
बाजार में शनिवार को छोड़कर अधिकांश दुकानें खुलने के बाद प्रातः 7 से सायं 4 बजे तक लोगों की खासी भीड़ देखी जा रही है। लोग सामाजिक दूरी बनाने से कतरा रहे हैं और दुकानों में भीड़ लगा दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील कर रहे हैं। इस कार्य के अलावा पुलिस लॉक डाउन का पालन भी करा रही है। लोगों की भीड़ बढ़ने के चलते बाजार क्षेत्र में दुपहिया व चौपहिया वाहनों की भरमार भी दिख रही है। कई लोग अपने वाहनों को सड़कों में ही पार्क कर दे रहे हैं। इससे वाहन संचालन के साथ ही लोगों को पैदल आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सायं 4 बजे बाद वाहनों से इधर-उधर जाने वालों को भी रोक कर वजह पूछी जा रही है। सही वजह न बताने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। ऐसे लोगों के पुलिस के अलावा सीपीयू की टीमें भी चालान कर रही हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440