समाचार सच, हल्द्वानी। नवनियुक्त नैनीताल कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। रविवार को जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे राहुल छिमवाल का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, सतीश नैनवाल सहित कई नेता मौजूद रहे। नैनीताल जिले की कमान मिलने के बाद राहुल छिमवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया और राज्य सरकार के खिलाफ जन आंदोलनों को और मजबूत करने का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महंगाई बेरोजगारी और रुके हुए विकास कार्याे के लिए कांग्रेस अब सड़क पर आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440