छात्रसंघ चुनाव: 20 से शुरू होगी नामांकन पत्रों की बिक्री, 21 को नामांकन और 22 को नामांकन पत्रों की वैधता की जांच

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आगामी 24 दिसम्बर होने वाले छात्रसंघ चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन व पुलिस जोर से जुट गया है। आपकों बता दें कि 19 दिसम्बर अपरान्ह 3 बजे से एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनावी अधिसूचना लागू हो जाएगी और 20 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। 21 दिसंबर को प्रत्याशी नामांकन करा सकेंगे, जबकि 22 दिसंबर को नामांकन पत्रों की वैधता की जांच के बाद चुनाव समिति प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देगी।

बीते दिवस यहां आयोजित बैठक में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियों और शांति व्यवस्था को लेकर एमबीपीजी में प्रशासन, पुलिस और छात्रनेताओं की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में छात्र नेताओं को लिंगदोह समिति की सिफारिशों का जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रसंघ चुनावी आचार संहिता प्रभावी होने के कारण 19 दिसंबर दोपहर 3 बजे से कॉलेज परिसर के अंदर चुनावी रैली, जुलूस आदि पर पाबंदी रहेगी। उल्लंघन होने पर संबंधित की उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में भीषण अग्निकांड, मजदूरों की कई झोपड़ियां और घरेलू सामान जलकर स्वाहा

छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. सीएस नेगी ने छात्र नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्येक पद की पात्रता की जानकारी दी। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने छात्रों और छात्र नेताओं से शांतिपूर्वक चुनाव में प्रतिभाग करने, ट्रैफिक जाम जैसे कृत्यों से दूर रहने की अपील की। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने सभी उम्मीदवारों से कानून का पालन करने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी उम्मीदवार या उसका समर्थक बिना पुलिस या प्रशासन की अनुमति के सड़कों पर जुलूस नहीं निकाल सकेगा। अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी, लीगल सेल प्रभारी डॉ. एचएस भाकुनी, डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. संजय खत्री, एसएसआई कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता, भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरिया, भगवत सेलाल आदि कालेज स्टाफ मौजूद रहा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440