डीपीएस हल्द्वानी में ओरियंटेशन प्रोग्राम में छात्रों और अभिभावकों को मिला मार्गदर्शन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में शनिवार को नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के उपलक्ष्य में एक विशेष ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और उनके अभिभावकों को विद्यालय की कार्यप्रणाली, शैक्षणिक वातावरण और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की जानकारी देना था।

Ad Ad

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने विद्यालय के आदर्शों, अनुशासन और छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि डीपीएस न केवल अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में कार्यरत है, बल्कि विद्यार्थियों के मानसिक, सामाजिक और रचनात्मक विकास पर भी विशेष ध्यान देता है।

यह भी पढ़ें -   गेल उत्कर्ष हल्द्वानी के 82% छात्रों ने JEE Mains में मारी बाज़ी, 41 पहुंचे एडवांस की रेस में

इस अवसर पर विभिन्न थर्ड पार्टी एजेंसियों को भी आमंत्रित किया गया, जिन्होंने छात्रों के लिए आधुनिक लर्निंग प्लेटफॉर्म्स, वीडियो आधारित शिक्षण, एनिमेशन और इंटरऐक्टिव टूल्स की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इन नवाचारों से शिक्षा को और अधिक प्रभावशाली और बच्चों के लिए रोचक बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -   कलयुगी बेटा बना हैवान: नशे में मां, चाची और भाई पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत

कार्यक्रम के दौरान पीवीसी ने विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक वातावरण बनाने और शैक्षणिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के बीच संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बेहतर संवाद की आवश्यकता पर बल देते हुए उनके सुझाव और सहयोग की अपेक्षा जताई।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440