छात्र संघ चुनाव को लेकर हल्द्वानी में छात्रों ने किया हंगामा, प्राचार्य और पुलिस से धक्कामुक्की, कॉलेज में 2 नवंबर तक अवकाश घोषित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एमबी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आज छात्रों ने हंगामा करते हुए प्राचार्य को बंधक बना लिया। उच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद से छात्र नेता उग्र हो गए हैं, जो चुनाव की तैयारी में जुटे थे। हंगामे के दौरान छात्र नेताओं की प्राचार्य और पुलिस से तकरार के साथ-साथ धक्कामुक्की भी हुई। नौबत हाथपाई तक की नौबत पहुंच गई थी। बाद में पुलिस ने डंडे के सहारा लेकर छात्रों को तितर-बितर भी किया। इधर देर सायं प्राचार्य ने देर शाम प्राचार्य ने कॉलेज में दीपावली एवं अन्य त्योहारों के उपलक्ष्य में 2 नवंबर तक का अवकाश घोषित कर दिया। अब कॉलेज 4 नवंबर को खुलेगा।

यह भी पढ़ें -   दून में उत्तराखंड स्थापना दिवस पर प्रवासी सम्मेलन का आयोजन, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं…

आज सुबह से ही बी कॉलेज में छात्रों और प्राचार्य के बीच तनातनी शुरू हो गई। छात्रों ने पहले प्राचार्य को कॉलेज परिसर के बाहर ही रोककर अपनी नाराजगी जताई। इसके बाद, जब प्राचार्य प्रैक्टिकल बोर्ड के कमरे में पहुंचे, तो बाहर से छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों के हंगामे को देखते हुए प्राचार्य ने सभी कक्षाओं को स्थगित कर दिया। जो छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंचे भी थे, उन्हें घर वापस भेज दिया।

यह भी पढ़ें -   नई दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी ने किया 120.52 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित उत्तराखंड निवास का भव्य लोकार्पण

कॉलेज प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। छात्रों को कॉलेज परिसर से बाहर निकाला जा रहा है ताकि शांति बनी रहे।

महाविद्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि छात्रों ने प्राचार्य को बंधक बना लिया है, जिससे उनमें आक्रोश है। समाचार लिखे जाने तक प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी प्रैक्टिकल बोर्ड के भीतर ही थे, जबकि बाहर छात्रों का हंगामा जारी था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440