छात्र का होस्टल से चोरी हुआ लैपटॉप

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। प्रेमनगर के सद्धोवाला स्थित होस्टल से छात्र का लैपटॉप चोरी हो गया है। पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रेमनगर एसओ कुलदीप पंत ने जानकारी देते हुये बताया की यश चौधरी पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी फरीदपुर भोगी, बिजनौर ने शिकायत कर बताया कि वह देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी नौगांव मांडूवाला में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। छात्र टावर वाली गली सुद्धोवाला स्थित हास्टल में किराये पर रहता है। घटना 30 मार्च की है, जब वह कपड़े सुखाने के लिए छत पर गया था। तभी किसी का फोन आ गया और वह 15 मिनट फोन पर बात करने लगा। कुछ देर बाद कमरे में आया तो देखा कि टेबल पर रखा लैपटॉप गायब है। 15 अप्रैल को छात्र ने पुलिस में शिकायत की। देरी से शिकायत करने का कारण पूछा तो युवक ने बताया कि पहले उसने सोचा था कि कोई दोस्त लैपटॉप ले गया होगा, लेकिन ऐसा नहीं था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440