डीपीएस हल्द्वानी के छात्रों ने ओलंपियाड में दिखाया दम, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेरी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी के मेधावी छात्रों ने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है। गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, कंप्यूटर साइंस सहित कई विषयों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा साबित करते हुए पुरस्कार और मेरिट सर्टिफिकेट हासिल किए।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने एसओएफ ओलंपियाड, हिंदुस्तान ओलंपियाड सहित विभिन्न प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में भाग लिया और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त किए।

विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इसी लगन के साथ मेहनत करने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें -   सुबह खाली पेट चना और गुड़ खाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे

विद्यालय प्रशासन ने सभी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आगामी ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में और अधिक जोश और आत्मविश्वास के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440