समाचार सच, हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


मशाल प्रज्ज्वलन और खेल शपथ से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ हिमालय एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष भूमेश अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी रीता अग्रवाल, विद्यालय के उपाध्यक्ष (प्रो. वाइस चेयरमैन) विवेक अग्रवाल और विद्यालय निदेशिका श्रेयल अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री रंजना शाही ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए खेल दिवस की लौ प्रज्ज्वलित कराई।
विद्यार्थियों ने खेलों में निष्पक्षता, आत्मविश्वास, नेतृत्व और ईमानदारी जैसे मूल्यों को अपनाने की शपथ ली। इसके बाद विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट प्रस्तुत कर अपने अनुशासन और टीम भावना का परिचय दिया।
दौड़, ताइक्वांडो, योग और घुड़सवारी ने मोहा मन
खेल स्पर्धाओं की शुरुआत 100 मीटर दौड़ और 400 मीटर रिले दौड़ से हुई। इसके अलावा विद्यार्थियों ने ताइक्वांडो, ड्रिल प्रदर्शन, जिमनास्टिक, योग और घुड़सवारी में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विशेष रूप से घुड़सवारी इस खेल दिवस की शान रही, जिसमें विद्यार्थियों ने शारीरिक संतुलन, अनुशासन और फुर्ती का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रस्साकशी और ज़ुंबा डांस ने बढ़ाया जोश
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रस्साकशी खेलते हुए टीम भावना और सहयोग की मिसाल पेश की। वहीं, ज़ुंबा डांस ने पूरे माहौल को उमंग और उत्साह से भर दिया।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल और अन्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विवेक अग्रवाल ने विद्यार्थियों की खेल भावना की सराहना करते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
प्रधानाचार्या रंजना शाही ने समापन भाषण में सभी विद्यार्थियों को खेल भावना को अपनाने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस तरह, डीपीएस हल्द्वानी का यह वार्षिक खेल उत्सव विद्यालय के सभी शिक्षकों, समन्वयकों और विद्यार्थियों के लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440