स्टंट राइडर हो जाएं सावधान, क्योंकि यातायात पुलिस रख रही है सादे वस्त्रों में आप पर नजर, दून में दो स्टंट राइडर पकड़े

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। कुछ दिवस पूर्व यातायात पुलिस देहरादून द्वारा स्टंट राइडिंग कर अपने ब्लॉग पर वीडियो अपलोड करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध थाना पाटेलनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कतिपय स्टंट ड्राइवर मालदेवता तथा रायपुर स्टेडियम रोड में छुट्टी के दिन बाइक राइडिंग करते है जिससे मार्ग पर चलने वाले व्यक्तियों तथा अन्य वाहन चालकों को असुविधाओ का सामना करना पर रहा है। उक्त के दृष्टिगत रश ड्राइवर एवम् यूट्यूबर को कंट्रोल करने के उद्देश्य से अक्षय कोड़े, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक सीपीयू देहरादून को सीपीयू में तैनात कर्मियों को सादे वस्त्रों में मालदेवता तथा महाराणा प्रताप स्टेडियम रोड की तरफ ऐसे स्टंट राइडरों पर कड़ी नजर रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में आज सीपीयू टीम द्वारा मालदेवता रोड से 02 स्टंट राइडरों को पकड़ कर उनके वाहन सीज कर थाना रायपुर में दाखिल किए गए ।

यह भी पढ़ें -   जमरानी बांध पर तेज हुआ काम, 2026 तक टनल–डैम तैयार करने के निर्देश

गाड़ियों के साथ साथ, उन्ही के कैमरों में कैद स्टंट वीडियो भी रिकॉर्ड किए गए हे जिसके अवलोकन से अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। साथ ही इनके विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107-116 की कार्यवाही कर इन्हें पाबंद भी की जायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440