समाचार सच, ऋषिकेश। प्रदेश में साइबर क्राइम अपने पैर पसार चुका हैं। अलग-अलग तरीको से यह साइबर ठग भोली-भाली जनता को आए दिन लूटने में लगे हैं। इस बार नया मामला जिओ सिम को वेरीफाई करने के नाम पर ठगी करने का सामने आया है। जिसमें साइबर ठगों ने रायवाला स्थित मिलट्री स्टेशन में तैनात सूबेदार विजेंद्र कुमार को 1,046,12 रूपए की चपत लगा दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मिलिट्री स्टेशन में तैनात सूबेदार विजेंद्र कुमार पुलिस के पास पहुंचे। उन्होंने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि जिओ सिम को वेरीफाई करने के नाम पर उनके पास एक कॉल आई। बात करने के दौरान कॉलर ने 10 रुपए का रिचार्ज करने के लिए कहा। उन्होंने ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए जैसे ही एटीएम कार्ड का नंबर और सीवीवी नंबर दर्ज किया। उनके खाते से 104612 की रकम साफ हो गई। मोबाइल पर रकम कटने का मैसेज आया तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।
रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर टीम को भी जांच में लगाया गया है। उन्होंने बताया जागरूकता से ही केवल साइबर ठगी का शिकार होने से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से ऑनलाइन पेमेंट के लेनदेन करते समय सावधानी बरतने की अपील की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440