सुमित हृदयेश ने टीम थालसेवा को 21 हजार की सहयोग राशि का चेक प्रदान किया

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण काल के दौर में विभिन्न सामाजिक संस्थायें व जनप्रतिनिधि अपने-अपने स्तर से सहयोग में लगा हुआ है। महानगर हल्द्वानी में भी एक ऐसी संस्था है जो वर्तमान में कोरोना संक्रमण काल में प्रभावित गरीब व असहाय लोगों की मदद में आगे आयी हुई है। जो प्रतिदिन महानगर के गरीब असहाय तथा कोरोना से पीड़ित लोगों को दिन व रात का भोजन खिलाने में लगी है। जिसे देखकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने भी उक्त संस्था के साथ मदद को हाथ बढ़ाये हैं। शनिवार को उन्होंने टीम थालसेवा को 21 हजार की सहयोग राशि का चेक प्रदान किया है। सुमित हृदयेश ने टीम की सेवाभाव की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम थालसेवा की भोजन सेवा और अब उपचार सेवा जो कि गरीबों को कोरोना की दवा भी पहुंचा रही है वो अतुलनीय है।
टीम थालसेवा ने पहाड़ में निःशुल्क भेजी कोरोना दवाइयों की किट
लिटिल मिरेकल फॉउंडेशन टीम थालसेवा, हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 और वात्सल्य फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से पहाडों में 50 और जरूरतमन्दों को कोरोना दवा किट्स भेजी। टीम थालेसवा ने बताया कि अब तक 150 जरुरतमंदों को करोना दवा किट्स की सेवा भेजी जा चुकी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440