उत्तराखंड युवा काँग्रेस में फिर दिखा सुमित्तर भुल्लर का दबदबा, दुबारा बने प्रदेश अध्यक्ष

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर सुमित्तर सिंह भुल्लर दुबारा निर्वाचित हो गए हैं। आज जारी हुए नतीजों में सुमित्तर भुल्लर को 68,773 वोट मिले, वही दूसरे नंबर पर रहे विनीत प्रसाद को 45,947 वोट मिले।

बता दें उत्तराखंड युवा कांग्रेस के चुनाव एक सितंबर 2022 को शुरू हुए थे। इसमें नॉमिनेशन की तारीख 2 से 12 सितंबर थी। फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा 15 सितंबर को की गई। मेंबरशिप 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक चली, 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक वोटों की स्क्रुटनी हुई और 17 दिसंबर 2022 को वोटों की गिनती संपन्न हो गई। अध्यक्ष पद के लिए 10 लोगों ने ताल ठोकी थी।

यह भी पढ़ें -   इंस्पिरेशन स्कूल में तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप 2024 का भव्य शुभारंभ

जहां अध्यक्ष पद के लिए सुमित्तर भुल्लर को सर्वाधिक 68773 वोट मिले। विनीत प्रसाद भट्ट बंटू 45947 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे। मोहन भंडारी ने 19611 वोट लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मीमांसा आर्य को 2093 वोट, नवीन रमोला को 2003 वोट, गौतम सोनकर को 838 वोट, नेहा चौहान को 444 वोट, प्रवीण रावत को 421 वोट, हेमंत कुमार को 338 वोट, करन सिंह को 327 वोट मिले।

युवा कांग्रेस में 18 महासचिव चुने गए। इनमें प्रियांश छाबड़ा, राहुल प्रताप लक्की, आयुष सेमवाल आदि हैं। वहीं, उपाध्यक्ष और जिला महानगर अध्यक्षों के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं। इनमें महासचिव राहुल प्रताप लक्की, आयुष सेमवाल, देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा, पछवादून जिलाध्यक्ष निशांत कुमार, मसूरी अध्यक्ष रोहित ठाकुर चुने गए हैं।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

बताते चलें कि, इसके पूर्व हुए युकां के चुनाव में रणजीत रावत के पुत्र विक्रम रावत चुने गए थे लेकिन, 2021 में उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद इस पद पर सुमित्तर भुल्लर को नामित किया गया। तब हरीश रावत ने सुमित्तर का नाम इस पद के लिए आगे किया था। तब से सुमित्तर ही इस पद पर बने हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440