उत्तराखण्ड के चंपावत निवासी सूरज मेहरा बने फ्लाइंग लेफ्टिनेंट

खबर शेयर करें

समाचार सच, चंपावत/देहरादून। उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट निवासी सूरज सिंह मेहरा भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बन गए हैं। सूचना से उनके गांव में खुशी का माहौल है। लोग उनके घर में बधाई देने पहुंच रहे हैं।

आपकों बता दें कि 2019 में आइएएफ हैदराबाद से कमीशन प्राप्त सूरज मध्यम वर्गीय परिवार से तालुक रखते हैं। वर्तमान में वायुसेना स्टेशन फलोदी राजस्थान में तैनात थे। सूरज की राजस्थान से ही पदोन्नति हुई है। सूरज प्रशिक्षण उपरान्त भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान उड़ा सकेंगे।

यह भी पढ़ें -   पहले तो ऑनलाइन गेम की लत लगाकर लाखों की रकम ठगी, अब दे रहे है धमकी, आप भी रहे सावधान…

सूरज के पिता अर्जुन सिंह मेहरा भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सुबेदार हैं और मां रजनी मेहरा गृहिणी हैं। सूरज ने अपनी प्राथमिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल लोहाघाट से प्राप्त की तथा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा सैनिक स्कूल बालाचड़ी (गुजरात) से प्राप्त की। इंटरमीडिएट के उपरांत ही सूरज का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में हो गया था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440