उत्तराखण्ड में फाइनेंस कारोबारी की सिर में गोली लगने से संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें

Uttarakhand Crime: समाचार सच, रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की में एक फाइनेंस कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव के निवासी 40 वर्षीय विवेक शर्मा, जो रुड़की के आजाद नगर मोहल्ले में परिवार सहित रहते थे, बीते बुधवार रात करीब 11 बजे अपने दोस्त के घर मिलने गए थे। इसी दौरान उनके सिर में गोली लग गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   घर में आग लगने से 55 वर्षीया शिक्षिका की दर्दनाक मौत, कारणों की जांच जारी

पुलिस के अनुसार, घटना स्थल पर तीन गोली चली थीं, जिनमें से एक गोली विवेक शर्मा को लगी और बाकी दो के खाली खोखे मौके पर मिले। पुलिस ने मौके से दो पिस्टल बरामद किए हैं, जिनमें से एक मृतक के पास और दूसरी उनके दोस्त के पास थी। दोनों पिस्टल लाइसेंसी हैं और पुलिस यह जांच कर रही है कि गोली किस पिस्टल से चली।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया तेज, आरक्षण नियमावली जारी

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शुरुआती जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया गया। विवेक के दोस्त को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच बारीकी से की जा रही है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440