-जिला पंचायत अध्यक्ष की अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सड़क, पेयजल, विद्युत, सिचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा
-अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने केे निर्देश
समाचार सच, हल्द्वानी। जिला पंचायत की आय बढ़ाने के लिए लीज व किराये पर दी गई परिसंपत्तियों का अनुबंध नवीनीकरण किया जाए। साथ ही हाट बाजारों का आयोजन किया जाए। जिससे जनता भी लाभान्वित हो सके। यह बात जिला पंचायत की सर्किट हाउस में आयोजित सामान्य आंतरिक व समीक्षा बैठक में अध्यक्ष बेला तोलिया ने कही। बैठक में मुख्य रूप से सड़क, पेयजल, विद्युत, सिचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की कि अधिकांश अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। जिससे समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जनप्रतिनिधियों के फोन को गंभीरता से लेते हुए रिसीव करें और समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। जिला पंचायत सस्दय चिल्किया, नरेन्द्र चौहान ने सड़कों में बने गड्ढों से दुर्घटना होने की संभवना को देखते हुए गड्ढा भरान व झाड़ी कटान की मांग उठाई। इस पर अधिशासी अभियंता लोनिवि ने कहा कि शीघ्र ही इस पर कार्यवाही की जायेगी। जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट ने हल्द्वानी-नैनीताल एनएच, भवाली-रामगढ़ सड़क पर दो-तीन माह में ही डामर उखड़ने की समस्या रखी।

अधिशासी अभिंयता ने बताया कि कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है। ठण्ड के कारण डामर उखड गया है। मार्च में दोबारा डामरीकरण कर कार्य पूर्ण किया जायेगा। जिला पचांयत सदस्य अनिल चनौतिया ने रानीबाग पुल बनाने की गति धीमी होने तथा आये दिन जाम लगाने से क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों को बताये हुए पुल निमार्ण कार्याे में तेजी लाने की मांग की। जबकि ब्लॉक प्रमुख ओखलकाण्डा कमलेश कैड़ा ने खनस्यूं सड़क की स्थिति खराब होने तथा सड़क की दीवारें टूटने की बात रखते हुए शीघ्र ठीक कराने को कहा। जिस पर अधिशासी अभियंता ने मार्च में दीवारें टूट-फूट निर्माण कराने सड़क ठीक कराने की बात कही।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने बजूनियाहल्दू में पांच वर्षों से टैकरों से पेयजलापूर्ति की बात उठाने पर अधिशासी अभिंयता ने बताया कि जल जीवन मिशन के अर्न्तगत प्रत्येक घर में नल, नल में जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। बजूनियाहल्दू क्षेत्रवासियों को भी शीघ्र इस योजना से जोड़ा जायेगा। इस दौरान कृषि, उद्यान, पशुपालन, खाद्यान, समाज कल्याण आदि विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई। विधायक संजीव आर्य ने कहा कि विकास कार्यों को धरातल में लाने में अधिकारियों की अहम भूमिका है, इसलिए वह जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाते हुए गति देकर समय से पूर्ण करें तथा निर्माण कार्यों की सूचना सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी दें। समस्याओं के समाधान में लापरवाही कतई न बरती जाए।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी, परियोजना निदेशक अजय सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, एपीडी संगीता आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. धनपत कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोनिवि एबी काण्डपाल, महेन्द्र कुमार सहित समस्त अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


