टनकपुर को मिली 36.30 करोड़ की विकास सौगात! मुख्यमंत्री धामी बोले- यह निवेश सीमांत क्षेत्र के सुनहरे भविष्य की नींव

खबर शेयर करें

मुख्यमंत्री ने किए 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, महिलाओं को सौंपी ‘खुशियों की चाबी’

समाचार सच, चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को क्रीड़ा स्थल छीनीगोठ, टनकपुर में आयोजित “मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव” कार्यक्रम के दौरान टनकपुर को ₹36.30 करोड़ की बड़ी विकास सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुल 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिनमें शिक्षा, पेयजल, कानून व्यवस्था, पर्यटन और कल्याण से जुड़ी योजनाएँ शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “यह योजनाएँ जनता की जीवन गुणवत्ता सुधारने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि “कैंप कार्यालय केवल एक प्रशासनिक भवन नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान केंद्र बनेगा।
मुख्य परियोजनाएँ
-मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय भवन, टनकपुर – ₹45 लाख
-फागपुर विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएँ, ₹76.40 लाख
-भजनपुर विद्यालय का पुनर्निर्माण, ₹74.50 लाख
-भैंसियाखाल और बिचाई पंपिंग पेयजल योजनाएँ, ₹136.77 लाख और ₹182.61 लाख
-कोतवाली टनकपुर परिसर में सिटी कंट्रोल रूम की स्थापना, ₹239.05 लाख
-पर्यटक आवास गृह टनकपुर का उच्चीकरण, ₹68 लाख
-एनएचपीसी द्वारा पाटनी तिराहा-बनबसा मार्ग का सुधार, ₹100 लाख

यह भी पढ़ें -   16 अक्टूबर 2025 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मुख्यमंत्री धामी ने 6 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी –
-राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में परीक्षा हॉल निर्माण, ₹826.99 लाख
-लादीगाड़ और ठुलीगाड़ पेयजल योजनाएँ, ₹811.70 लाख व ₹712.87 लाख
-खिरद्वारी में जनजातीय बहुउद्देशीय भवन, ₹60 लाख
-पीएचसी बनबसा में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, ₹50 लाख
-माँ पूर्णागिरि धाम यात्रियों हेतु शेड निर्माण, ₹231 लाख

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से टनकपुर का सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास नई ऊँचाइयों तक पहुँचेगा। यह सीमांत क्षेत्र के सर्वांगीण उत्थान का आधार बनेगा। मुख्यमंत्री धामी ने रीप परियोजना के तहत प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 5 ई-रिक्शा की चाबियाँ सौंपीं। उन्होंने कहा कि यह ई-रिक्शा सिर्फ वाहन नहीं, बल्कि महिलाओं की आत्मनिर्भरता और सम्मान की नई पहचान हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं को ‘सहायता प्राप्तकर्ता नहीं, बल्कि सशक्त उद्यमी’ बनाने के लिए हर संभव वित्तीय और तकनीकी सहयोग दे रही है।

यह भी पढ़ें -   दीपावली 2025: कार्तिक अमावस्या की रात को कर लिये जाय काली मिर्च के 11 दानों से ये खास उपाय, घर में आएगी सुख समृद्धि

कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440