यात्रियों से भरी बस में टैंकर ने मारी टक्कर, 18 लोगों की मौत, 30 घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, यूपी। उत्तरप्रदेश के उन्नाव में आज बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बिहार के मोतिहारी से दिल्‍ली जा रही एक स्‍लीपर बस में पीछे से दूध केे टैंकर ने जोरदार टक्‍कर मार दी। बस और टैंकर दोनों एक्सप्रेसवे पर पलट गए। इस हादसे में बस सवार 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 30 ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस स्‍थानीय लोगों की मदद से रेस्‍क्‍यू कर घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, लोअर पीसीएस और वन विभाग में भर्तियां

जानकारी के अनुसार हादसे की शिकार हुई बस बिहार के मोतिहारी जिले के पिपरा कोठी से मजदूरों को लेकर दिल्ली के भजनपुरा के लिए मंगलवार की शाम 5 बजे रवाना हुई थी। बुधवार की सुबह 5 बजे के करीब स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 247 पर गांव गढ़ा के पास पहुंची। इसी दौरान पीछे से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी।

जोरदार टक्‍कर के चलते बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गई। हादसे के बाद हाहाकार मच गया। घायलों के बीच चीख-पुकार मच गई। बस के बचे हुए लोग मदद के लिए पुकार रहे थे। आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्‍हें बाहर निकालने की कोश‍िश की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को रेस्क्यू कर अस्‍पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें -   मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024: इस दिन घर में लेकर आएं ये पौधा, धन की प्राप्ति होगी

अभी तक 18 के शव मोर्चरी में रखे गए हैं। मरने वालों में 14 पुरुष, दो महिलाएं, एक लड़का और एक लड़की शामिल है। 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 17 लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू में जुटा हुआ है। मरने वालों की शिनाख्‍त अभी नहीं की जा सकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440