समाचार सच, नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए टैक्स भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अब टीडीएस फाइल करने का अंतिम तिथि 31 मई, 2021 से बढ़ाकर 30 जून, 2021 कर दी गई है। साथ ही फॉर्म-16 के जारी होने की तिथि को भी बढ़ा दिया गया है। अब फॉर्म-16 जारी होने की तिथि भी 15 जुलाई, 2021 हो गई है।
इनकम टैक्स विभाग के आदेश के अनुसार टीडीएस फाइल करने का अंतिम तिथि को भी 31 मई से बढ़कर 30 जून हो गई है। वहीं सरकार ने कोरोनाकाल में कंपनियों को राहत देते हुए टीडीएस फॉर्म को जारी करने की तिथि भी 15 जून से बढाकर 15 जुलाई कर दिया है। हालांकि पिछले दिनों भी सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न करने फाइल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर कर दी थी। सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए यह राहत दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










